पाकुड़(PAKUR):पाकुड़ जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चाचकी गांव में शुक्रवार को अचानक भीषण आग लग गई? बताया जा रहा है कि सड़क किनारे रखे पटसन (जूट) के ढेर में अचानक आग भड़क उठी, जिससे पूरे इलाके में अफरातफरी और हड़कंप मच गया.

 इलाके में मचा हड़कंप

स्थानीय लोगों के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में उसने पूरे पटसन के ढेर को अपनी चपेट में ले लिया. ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन लपटें इतनी भयावह थीं कि कोई सफलता नहीं मिल सकी.बताया जा रहा है कि किसानों का करीब लाखों का पटसन जलकर कुछ ही मिनटों में राख हो गया, जिससे ग्रामीणों में मायूसी की लहर छा गई है.

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.हालांकि आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन बड़ी मात्रा में पटसन के जलने से भारी आर्थिक नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है.

रिपोर्ट-विकाश कुमार