लातेहार (LATEHAR) : लातेहार जिले के बालूमाथ प्रखंड में केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर ठगी करने वाले एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर सबक सिखाया. आरोपी युवक ने एक आदिवासी महिला से 10 हजार रुपये ठग लिए थे. महिला को जब इसकी जानकारी हुई, तो उसने ग्रामीणों के साथ मिलकर आरोपी को पकड़ लिया और न केवल पैसे वापस करवाए, बल्कि उसकी जमकर पिटाई भी कर दी. यह घटना अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
जानकारी के अनुसार, इचाक गांव की एक आदिवासी महिला का बैंक खाता कुछ समय से केवाईसी अपडेट के लिए लंबित था. इस दौरान झाबर गांव के रहने वाले पप्पू कुमार साव ने खुद को बैंक का सहयोगी बताते हुए महिला का भरोसा जीत लिया. उसने महिला से आधार कार्ड, पासबुक और अन्य जरूरी दस्तावेज लेकर कहा कि वह उसका केवाईसी अपडेट कर देगा. महिला ने विश्वास में आकर सब जानकारी उसे दे दी.
कुछ दिनों बाद जब महिला ने बैंक जाकर पासबुक अपडेट कराया, तो पता चला कि उसके खाते से 10 हजार रुपये निकाले जा चुके हैं. यह देखकर महिला और उसके परिवार के होश उड़ गए. ग्रामीणों की मदद से जांच की गई, तो सच्चाई सामने आई कि पैसे पप्पू साव ने ही निकाले हैं.
ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पूछताछ की, जिसके बाद उसने ठगी की बात कबूल कर ली और महिला को पूरा पैसा वापस किया. पैसे लौटाने के बाद महिला ने गुस्से में युवक की पिटाई कर दी. इस दौरान मौजूद किसी व्यक्ति ने घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि बालूमाथ क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं. बैंक केवाईसी, एटीएम अपडेट या बैलेंस चेक करने के नाम पर. लोगों से ठगी की जाती है. ग्रामीण इलाकों में बैंकिंग जागरूकता की कमी का फायदा उठाकर ठगबाज लोगों की मेहनत की कमाई लूट रहे हैं.फिलहाल, इस मामले में अब तक किसी पक्ष ने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है.

Recent Comments