रांची (RANCHI): झारखंड में अमन साहू, अमन श्रीवास्तव और विकास तिवारी पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. जेल में बंद सभी गैंगस्टरों पर विशेष नजर रखने का आदेश दिया गया है. जिससे जेल से किसी वारदात को अंजाम न दिया जा सके. इसे लेकर डीजीपी अनुराग गुप्ता ने साफ तौर पर कहा है कि झारखंड में विधि व्यवस्था बेहतर करने के लिए कई बिंदुओं पर मंथन चल रहा है.
डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि रांची और हजारीबाग की घटना को लेकर हम लोग एक्टिव हैं. रांची के मामले को लेकर हम लोगों ने शॉर्ट आउट कर लिया है. लेकिन हजारीबाग में जो घटना हुई है, उसमें अभी तक अपराधी चिन्हित नहीं हुए हैं. जिसे लेकर एसआईटी का गठन किया गया है और जल्द ही दोषी को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी. अपराधियों के खिलाफ जल्द ही हमलोग नतीजे पर पहुंच रहे हैं, जो भी इस मामले में आरोपी है अमन साहू गैंग के तीस लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया है.
रिपोर्ट: समीर हुसैन
Recent Comments