टीएनपी डेस्क - एक्टर एजाज खान ने अश्लीलता की हद पार कर दी थी। अपने कार्यक्रम हाउस अरेस्ट में लड़कियों को कैमरे के आगे अंडरगारमेंट्स उतारने के लिए मजबूर किया और इसका एक कंटेंट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद देश में हंगामा हो गया

एजाज खान मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग हुआ सख्त


 जिस प्रकार से एजाज खान ने कंटेस्टेंट से आपत्तिजनक कंटेंट करने को कहा, वह बेहद अश्लील है। इस पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस शो के कंटेंट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह महिला की गरिमा के खिलाफ है ।     हिंदूवादी संगठन बजरंग दल ने भी तुरंत इसके कंटेंट को हटाने की मांग की है।

एजाज़ खान पर दुष्कर्म का लगा आरोप

इधर और एक मामले में एजाज खान पर शादी का झांसा देकर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। 30 वर्षीय एक युवती को 'हाउस अरेस्ट' कार्यक्रम में होस्ट करने का उसने ऑफर दिया था।पिछले 25 मार्च को इस युवती को एजाज खान प्रलोभन देखकर अपने प्रभाव में ले लिया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। यहां तक की एजाज खान ने उसे आश्वासन दिया कि उसके धर्म में चार शादी हो सकती है। इसलिए वह शादी भी कर लेगा। युवती ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है‌। इसलिए यह माना जा रहा है कि एजाज खान का हिसाब खत्म हो रहा है। इधर हिंदूवादी संगठन बजरंग दल ने हाउस अरेस्ट नमक एपिसोड में अश्लीलता पर सख्त कदम उठाया है।उसने धमकी दी है कि एपिसोड को तुरंत हटाया जाए नहीं तो संगठन अपने स्तर से इस मामले से निपटेगा। इधर राष्ट्रीय महिला आयोग ने एजाज खान को समन जारी किया है। उधर इस शो को  स्ट्रीमिंग करने वाली उल्लू एप को भी समन किया है।उल्लू एप के मालिक ने माफी मांगते हुए सारे को हटा दिया है और अपनी गलती स्वीकार कर ली है उल्लेखनीय है कि एजाज खान बिग बॉस का कंटेस्टेंट रहा है। एजाज खान राजनेता भी है।वह कई बार जेल भी जा चुका है। भड़काऊ भाषण देने और ड्रग्स रखने के मामले में उसे जेल हो चुका है।एक बार फिर वह रेप के मामले में जेल जाने वाला है।