TNP DESK- बाढ़ अनुमंडल के सालिमपुर थाना अंतर्गत काला दियारा पंचायत के वीरपुर गांव में एक महिला का शव 5 किलोमीटर दूर एक खेत में मिलने के बाद गांव में सनसनी फैल गई. कृति कुमारी (19) सबनीमा गांव की रहने वाली थी.  उसकी शादी 2 महीने पहले  काला दियारा में रविन्द्र शर्मा से हुई थी. लड़की के परिजनों का आरोप है कि उसे बराबर दहेज के लिए परेशान किया जाता था. शादी में लड़के वालों ने 8 लाख रुपए की मांग की थी, जिसमें लड़की के परिजनों ने पांच लाख रुपए दहेज में दिए थे. उसी समय से कृति के परिजनों से दहेज की मांग की जा रही थी. हत्या के एक दिन पहले कृति ने अपने परिजनों से फोन पर बात भी की थी. अगले दिन ग्रामीणों ने परिजनों को कृति के हत्या की खबर दी.

लड़की के परिजनों का आरोप है कि उसकी हत्या के बाद उसका पति 5 किलोमीटर तक शव को ठिकाने लगाने के लिए बाइक पर इधर उधर घुमाता रहा. इसके बाद एक सुनसान खेत में महिला के शव को फेंक दिया. हत्या के बाद लड़के के परिजन गांव छोड़कर भाग गए हैं. लड़की के परिजनों ने जब बाइक के निशान का पीछा किया तो वहां से करीब 2 किलोमीटर दूर एक सुनसान जगह पर बाइक पड़ी मिली. लड़की के शरीर पर कई जगह खरोच के निशान भी मिले हैं. उसके गले में एक रस्सी का फंदा भी लटका मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. 

एसडीओ-2 अभिषेक सिंह ने बताया कि सालिमपुर थाना को विवाहिता के हत्या की सूचना मिली. जिस पर पुलिस उसके घर पहुंची जहां परिजन घर छोड़कर फरार थे. जिसके बाद खेत से महिला का शव मिला है एफएसएल टीम को सूचना दी गई है और मामले की जांच की जा रही है.