देवघर (DEOGHAR):  आजसू पार्टी देवघर जिला में अपना संगठन मजबूत तो कर ही रही है साथ साथ जरूरतमंद लोगों को मदद करने की पहल शुरू कर दी है. आज जिलाध्यक्ष आदर्श लक्ष्य के नेतृत्व में बैठक कर जिला कमिटी ने सर्वसम्मति से 5 घोषणाएं की है।ये घोषणाएं निम्न है-

1. 7369017882 (Toll Free) नंबर जारी - देवघर जिले के हर गरीब, दीन-दुखी, पीड़ित, शोषित, वंचित, विस्थापित,किसान तथा असहाय एवं बेबस लोग किसी भी वक्त, कोई भी मुसीबत पड़ने पर रात के 12:00 बजे भी टोल फ्री नंबर पर कॉल कर जिला अध्यक्ष एवं अन्य पार्टी पदाधिकारी से मदद मांग सकते हैं, हम आपके दुख में आपके साथ खड़े रहेंगे और आपको अकेला नहीं छोड़ेंगे

2. मोहनपुर प्रखंड व देवघर प्रखंड के रिक्शा चालक, ठेला चालक, साइकिल चालक एवं गरीब राहगीरों के लिए नि:शुल्क भोजन एवं नि:शुल्क ठंडा पानी की प्रतिदिन व्यवस्था रिखिया हाई स्कूल के समीप (रिखिया-देवघर मुख्य मार्ग) सुबह 9:00 AM से संध्या 7:00 PM बजे तक रहेगा.

3. देवघर जिले में रहने वाली किसी भी जाति या धर्म की गरीब बालिक लड़की की अगर विवाह पैसे की कमी के वजह से नहीं हो पा रही है, तो उनका सामूहिक आदर्श विवाह निर्धारित तिथि पर आदर्श लक्ष्य (AJSU पार्टी देवघर जिला अध्यक्ष) अपने खर्चे पर धूमधाम से करवाएंगे 

4. देवघर जिले के किसी भी गरीब व्यक्ति के परिजन की अगर दुर्भाग्यपूर्ण मौत होती है और अगर उनका अंतिम संस्कार करने के लिए हकीकत में उनके पास पैसे नहीं है तो वह किसी भी समय पर फोन कर सूचना दे, उनका अंतिम संस्कार के लिए सभी खर्च किया जाएगा

5.  देवघर जिले में कहीं भी दहेज प्रताड़ना, भ्रूण हत्या, नाबालिग से छेड़खानी, डायन बताकर प्रताड़ित करना, नाबालिग बच्ची का जबर्दस्ती विवाह करवाना, जाति धर्म के आधार पर भेदभाव करना जैसी घटनाओं पर तुरंत 9471153523 नंबर पर संपर्क कर सूचना दें - हम आपको आश्वासन देते हैं कि दोषियों पर तुरंत कानूनी कार्रवाई करवाएंगे एवं पीड़िता को न्याय दिला कर रहेंगे

रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा