रांची (RANCHI) - राज्य में पिछले 24घंटे में कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई है.कहीं कहीं भारी वर्षा भी दर्ज की गई. सबसे अधिक वर्षा 88.0mm पंचेत DVC में धनबाद में दर्ज़ की गई. सबसे अधीक उच्चतम तापमान 37.5डिग्री देवघर में जबकि सबसे न्यूनतम तापमान 22.6डिग्री बोकारो थर्मल में दर्ज़ किया गया है.
कोल्हान में जमकर होगी बरसात
19 अगस्त को राज्य में लगभग सभी स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा की प्रबल संभावना मौसम विभाग के द्वारा जताई गई है, अगले 2 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में चार से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है, उसके बाद अगले 3 दिन में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि की संभावना जताई गई है, वहीं 20 अगस्त को राज्य भर में लगभग सभी स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा की प्रबल संभावना है 21 अगस्त को राज्य में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा की प्रबल संभावना मौसम विभाग के द्वारा जताई गई है. 22 अगस्त को राज्य में कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा की संभावना है. वहीं 23 को कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा की प्रबल संभावना मौसम विभाग के द्वारा जताई गई है. मौसम विभाग के द्वारा 24और 25 अगस्त के पूर्वानुमान के अनुसार राज्य में कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा की प्रबल संभावना जताई गई है.
चेतावनी
19 अगस्त को राज्य के उत्तर पूर्वी तथा दक्षिण पूर्वी भागों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम दर्जे की गर्जन वज्रपात के साथ तेज हवा चलने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है तथा शेष भागों में गर्जन वज्रपात के साथ तेज हवा जिसकी गति 30 से 40 kmph के रफ्तार से अधिकतम गति 50 kmph चलने की संभावना मौसम विभाग के द्वारा जताई गई है. राज्य के सरायकेला खरसावां, पूर्वी सिंहभूम तथा पश्चिमी सिंहभूम जिले में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है. राज्य के पश्चिमी तथा निकटवर्ती मध्य भाग में के जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है वहीं 20 अगस्त को राज्य के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं तेज हवा की रफ्तार से अधिकतम गति 65 डिग्री किलोमीटर पर चलने की संभावना तथा शेष भागों में तेज हवा की गति 30 से 40 घंटे की रफ्तार से अधिकतम गति 50 किलोमीटर चलने की संभावना है. राज्य के गुमला तथा सिमडेगा जिले में बारिश की संभावना है लातेहार, लोहरदग्गा, रांची तथा खूंटी जिले में कहीं कहीं भारी वर्षा की संभावना है.

Recent Comments