रांची(RANCHI): झारखंड में ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट (AIPDM) प्रतियोगिता कार्यक्रम की शुरुआत 10 फरवरी से रांची के खेलगांव में होने वाली है. AIPDM कार्यक्रम आज दोपहर 12.30 बजे से शुरू हो जाएगा. इस कार्यक्रम का उद्घाटन राज्यपाल संतोष गंगवार करेंगे. वहीं, इस कार्यक्रम के समापन में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल होंगे. 15 फरवरी तक चलने वाले इस प्रतियोगिता में देश के कई राज्यों की पुलिस और पैरामिलिट्री की 29 टीम (कुल 1228 पुलिस प्रतिभागी) हिस्सा ले रहे हैं. वहीं, इस प्रतियोगिता में पुलिस की डॉग स्क्वायड की भी 21 टीमें हिस्सा ले रही हैं.
इन विषयों पर होगी प्रतिस्पर्धा
- विधि विज्ञान परीक्षा लिखित
- मेडिको-लिगल मौखिक परीक्षा
- पुलिस फोटोग्राफी परीक्षा
- पुलिस वीडियोग्राफी
- क्राईम इन्वेस्टीगेशन लॉ रूल्स तथा कोर्ट जजमेंट
- लिफ्टिंग पैकिंग
- प्रदर्शों का अग्रसारण
- अंगुलांक विज्ञान प्रायोगिक एवं मौखिक परीक्षा
- पुलिस पोट्रेट
- ऑब्जर्वेशन
- कम्प्युटर साक्षरता
- श्वान प्रशिक्षण (श्वान के लिए)
- एण्टी सबोटेज चेक
बता दें कि, पुलिस ड्यूटी मीट का आयोजन हर साल अखिल भारतीय पुलिस खेल-कूद ऑथिरिटी के तत्वाधान में किया जाता है. खेल गांव स्थित मेगा स्पोर्टस कॉम्पलेक्स में होने वाले इस आयोजन में 18 स्टेट्स और 9 पैरामिलिट्री फोर्सेस हिस्सा लेंगे. इसको लेकर झारखंड सीआईडी द्वारा ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट का लोगो और वीडियो टीजर भी लॉन्च किया गया है. वहीं सीआईडी आईजी प्रभात कुमार व असीम विक्रांत मिंज ने बताया कि AIPDM में बेहतर प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रमोशन मिलेगा.
Recent Comments