रांची(RANCHI): झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र 9 से 12 दिसंबर तक चलने वाला हैं. इसे लेकर जहां एक ओर सभी राजनीतिक दल अपने-अपने एजेंडे को तय करने में लगी हुई है. वहीं दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन के सभी विधायकों को रविवार दोपहर 3:30 बजे मुख्यमंत्री आवास में पहुंचने का न्यौता दिया गया हैं. इस बैठक में राजद, कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक शामिल होंगे. सभी विधायक को बैठक में शामिल होने को लेकर पहले ही सूचना भेज दी गई है. बता दें कि सीएम आवास में होने वाली बैठक हेमंत सोरेन की नेतृत्व में की जाएंगी. इस बैठक में तमाम मुद्दों को लेकर चर्चाएं साथ ही रणनीति तय की जाएंगी.
इन मुद्दों पर होगी बैठक के दौरान चर्चा
- बैठक में विधानसभा सत्र को लेकर चर्चा होगी साथ ही एक मजबूत रणनीति तय की जाएगी.
- सदन में विधानसभा अध्यक्ष को लेकर 10 दिसंबर को को चुनाव होना है, इस लेकर भी बैठक के दौरान चर्चा की जाएंगी कि किसे वोट देना है और किसके नाम पर सहमति होगी.
- वहीं विशेष सत्र के दौरान सभी नवनिर्वाचित विधायक शपथ ग्रहण करने वाले है, जहां इस दौरान विपक्ष इन पर सवाल उठाती है तो इन्हें कैसे उन पर पलटवार करना है इस पर भी मंथन किया जाएंगा.
Recent Comments