पटना (PATNA): बिहार में एक बार फिर अपराधियों ने बैंक को निशाना बनाया है. समस्तीपुर में बुधवार को अपराधियों ने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया. नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र से अपराधियों ने 5 करोड़ का सोना और 15 लाख रुपए से अधिक की नकदी लूट ली. अपराधियों ने बैंक में घुसकर बैंक कर्मियों और ग्राहकों को हथियार के बल पर बंधक बना लिया. अपराधियों ने करीब 45 मिनट तक बैंक में लूटपाट की और 5 करोड़ का सोना और नकदी लूटकर फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
बताया जाता है कि सभी लुटेरे बैंककर्मियों के मोबाइल भी छीन ले गए. घटना की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. वहीं सदर डीएसपी संजय कुमार पांडेय बैंक पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं. मामले को लेकर सदर डीएसपी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि बैंक लूट की सूचना मिलते ही शहर के पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. जगह-जगह चेक पोस्ट बनाकर पुलिस जांच कर रही है. आने-जाने वाले लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. अपराधियों की पहचान कर जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Recent Comments