रांची( RANCHI): झारखंड षष्टम विधानसभा के अध्यक्ष दोबारा से नाला विधायक रविंद्र नाथ महतो को बनाया जायेगा.अध्यक्ष के चयन को लेकर मुख्यमंत्री आवास में इंडिया गठबंधन के विधायक दल की बैठक में तय किया गया है.साथ ही विधानसभा सत्र को लेकर भी चर्चा की गई है.बैठक के बा तस्वीर साफ़ हो गई है कि झारखंड विधानसभा का अध्यक्ष अब फिर से रविंद्र नाथ महतो बनेगे.
बैठक ख़त्म होने के बाद रामगढ़ विधायक ममता देवी ने कहा कि विधायक दल की बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा हुई है.विधानसभा सत्र को लेकर भी रणनीति तय की गई है.साथ ही अध्यक्ष को लेकर सभी के साथ चर्चा हुई.जिसके बाद सभी ने नाला विधायक रविंद्र नाथ महतो के नाम पर सहमति बनाई है.
बता दे कि षष्टम विधानसभा में अध्यक्ष का चुनाव 10दिसंबर को होना है.इसमें अब नाला विधायक रविंद्र नाथ महतो को विधानसभा का अध्यक्ष चुना जायेगा.यह पहला मौका है जब कोई स्पीकर दोबारा से रिपीट हो रहे है.
Recent Comments