TNP DESK- आज भारत बंद का व्यापक असर देखने को मिल रहा है. जिसमें 25 करोड़ से अधिक कर्मचारी हड़ताल पर हैं. यह हड़ताल केंद्र सरकार की मजदूर-विरोधी, किसान-विरोधी और कॉरपोरेट समर्थक नीतियों के खिलाफ की जा रही है. झारखंड, बिहार सहित अलग अलग राज्यों में इसका असर सुबह से ही देखने मिल रहा है. बिहार में इंडिया गठबंधन ने चक्का जाम का ऐलान किया है. झारखंड में भी बैंकिंग, बीमा, डाक सेवाओं से लेकर कोयला खदानों के कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे .
जानें क्या-क्या रहेगा बंद?
1.बैंकिंग सेवाएं
सरकारी बैंकों में कामकाज प्रभावित हो सकता है, हालांकि निजी बैंकों पर इसका सीधा असर नहीं पड़ेगा.
2. परिवहन सेवाएं
राज्य परिवहन निगमों की बस सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं.
3. डाक सेवाएं
डाक विभाग में कामकाज ठप हो सकता है
4. कोयला खनन और औद्योगिक उत्पादन
कोयला खदानों और बड़ी सरकारी फैक्ट्रियों में कामकाज ठप रहने की संभावना है.
5.बिजली आपूर्ति
बिजली कर्मचारी हड़ताल में शामिल हो सकते हैं, जिससे कुछ क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रह सकती है
क्या खुला रहेगा?
स्कूल और कॉलेज खुले रहेंगे
निजी कार्यालय और ऑफिस क्षेत्र के कार्यालयों पर इसका सीधा असर नहीं होगा
रेलवे की ओर से किसी हड़ताल की कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है. लेकिन विरोध प्रदर्शन के कारण सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं
Recent Comments