रांची(RANCHI): पत्थर, जमीन और शराब घोटाले की जांच के बीच अब ईडी ने अवैध कोयला खनन और बिक्री मामले में जांच तेज कर दिया है. कोयला कारोबार से जुड़े इजहार अंसारी को लंबी छापेमारी के बाद गिरफ्तार कर लिया है. इजहार अंसारी हजारीबाग के रहने वाले है, अहले सुबह उनके ठिकानों पर ईडी की टीम पहुंची थी. दिन भर चली छापेमारी के बाद इजहार की गिरफ़्तारी हो गई है. साफ है कि अब इजहार से जुड़े लोग भी ईडी की रडार पर आ गए. ईडी इजहार से अब पूछताछ करेगी उसके बाद अन्य ठिकानों पर दबिश भी दिख सकती है. साथ ही कई सलाखों के पीछे पहुँच सकते है.
बता दे कि कोयला व्यवसाय इजहार अंसारी के पेलावल स्थित आवास में ईडी ने छापेमारी की है. सुबह 6:30 बजे ईडी की टीम ने उनके घर पर पहुंची. इस दौरान सीआरपीएफ ने पूरे घर को सुरक्षा घेरा में ले लिया है. बताया जाता है कि कोल लिंकेज से जुड़ा यह मामला है. इजहार अंसारी पर आरोप है कि उन्होंने फर्जी कंपनियों के नाम पर कोयला कंपनियों से रियायती दर पर कोयला उठाया और उसे खुले बाजार में बेच दिया करते थे.
बताया जाता है कि इजहार का लिंक निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल से काफी अच्छा है. पूजा के इशारे पर ही इजहार खुलेआम अपना कारोबार बढ़ा रहे थे. जब पूजा सिंघल की गिरफ़्तारी अवैध खनन मामले में हुई थी उसके बाद से ही कोयला से जुड़े मामले की जांच ईडी ने शुरू कर दिया है. इसका लिंक पूजा के ठिकानों से ही मिला था. जिस तरह से कोयला का कारोबार इजहार कर रहे थे. अब सवाल है कि आखिर पैसा किसका लगाया जा रहा था. एक एक कर सभी राज अब ईडी खोलेगी तो कई लोग मुश्किल में पड़ सकते है. आने वाले दिनों में कई और गिरफ्तारियाँ देखने को मिल सकती है.
इसके पहले भी ईडी इजहार के घर में छापेमारी कर चुकी है. छापेमारी के बाद समन भेज कर क्षेत्रीय दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया था. जहां एक लंबी पूछताछ चली थी,लेकिन कई सवाल में इजहार फस गए थे. पिछले तीन मार्च को छापेमारी के दौरान तीन करोड़ रुपये से अधिक की नकदी बरामद की थी. उनके घर से करोड़ों रुपया और कई शेल कंपनियों के दस्तावेज बरामद किए गए थे.
Recent Comments