धनबाद।झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन को गंभीर चोट लगी है. उन्हें एयरलिफ्ट कर दिल्ली ले जाने की तैयारी की जा रही है. बाथरूम में फिसल कर गिरने की वजह से उन्हें चोट आई है. Blood क्लॉट कर गया है.ब्रेन इंज्यूरी भी है.तत्काल उन्हें जमशेदपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर यह जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है कि वह लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. डॉक्टर के संपर्क में हैं .उन्हें एयरलिफ्ट कर दिल्ली ले जाना जरूरी लग रहा है. रामदास सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरीय नेता हैं.