टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 का नया टैरिफ आदेश जारी कर दिया गया है. इसके अनुसार, ग्रामीण घरेलू बिजली 40 पैसे और शहरी घरेलू 20 पैसे प्रति यूनिट महंगी की गई है.

किसी भी उपभोक्ता से मीटर रेंट नहीं लिया जाएगा

कृषि उपभोक्ताओं के लिए कोई टैरिफ वृद्धि नहीं की गई है, जिससे किसानों को बड़ी राहत मिली है. उपभोक्ता यदि 5 दिनों के भीतर बिल भुगतान करते हैं तो उन्हें कुल बिल पर 2% की छूट मिलेगी. 65% से अधिक लोड फैक्टर वाले उपभोक्ताओं को अधिकतम 15% की छूट मिलेगी.

फिक्स्ड चार्ज की पूरी वसूली के लिए HT उपभोक्ताओं को 23 घंटे और LT उपभोक्ताओं को 21 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करनी होगी. आयोग ने JBVNL को निर्देश दिया है कि बिजली न मिलने की अवधि के लिए फिक्स्ड चार्ज का स्वतः समायोजन उपभोक्ताओं को बिलिंग सॉफ्टवेयर के माध्यम से मिल सके.

प्रीपेड स्मार्ट मीटर अपनाने वाले उपभोक्ताओं को एनर्जी चार्ज में 3% (लगभग ₹0.20/यूनिट) की छूट मिलेगी और एक महीने के भीतर पूरी सुरक्षा जमा राशि लौटाई जाएगी या बिल में समायोजित की जाएगी.

आपको बता दें कि जेबीवीएनएल ने घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरों में 2 रुपये प्रति यूनिट की बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया था. शहरी उपभोक्ताओं के लिए दर 6.65 रुपये से बढ़ाकर 8.65 रुपये प्रति यूनिट करने और फिक्स चार्ज 100 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 200 रुपये प्रति माह करने का भी सुझाव दिया गया था. आयोग ने इस टैरिफ प्रस्ताव पर मार्च में जन सुनवाई की प्रक्रिया पूरी कर ली थी.