रांची (RANCHI) : खूंटी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. कर्रा से पीएलएफआई के पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है. घटना को लेकर बताया जा रहा कि रोन्हे जंगल से शनिवार की देर रात पुलिस ने पीएलएफआई के पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से कार्बाइन की गोली, पीएलएफआई का पर्चा सहित कई मोबाइल और चार मोटरसाइकिल बरामद किए गए है. गिरफ्तार सभी उग्रवादी कई मामलों में शामिल रहे हैं.