रांची(RANCHI): झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को ओडिशा का राज्यपाल बना दिया गया. इसकी अधिसूचना देर शाम जारी कर दी. राष्ट्रपति भवन की तरफ से यह जानकारी निकल कर सामने आई है. बता दे की इससे पहले दास गणेशी लाल ओडिशा के राज्यपाल थे.
रघुवर दास झारखंड के बतौर मुख्यमंत्री रहते हुए पहली बार पांच साल तक सरकार को चलाया था. अब इनके राज्यपाल बनने से राज्य में भाजपा का चेहरा साफ हो गया. सीधे मुख्यमंत्री पद के दावेदार बाबूलाल मरांडी होंगे.
मालूम हो की रघुवर दास जमशेदपुर से विधायक का चुनाव लड़ते है. लेकिन 2019 के चुनाव में पार्टी के बागी सरयू राय के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद अब 2024 के चुनाव में लोकसभा के चुनावी मैदान में उतरने की चर्चा जोरों से थी. लेकिन इस फ़ैसले के बाद अब सभी लोग चौक गए है.
Recent Comments