रांची (RANCHI) : कांके के नगड़ी स्थित रिम्स-2 के लिए प्रस्तावित जमीन पर धान रोपनी करने के बात ग्रामीणों ने रांची-पतरातू रोड को होशिर के पास रिंग रोड को आदिवासियों ने परंपरागत हथियार के साथ जाम कर दिया है. मौके पर पुलिस मुस्तैद है. ग्रामीणों की मांग है कि जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है, पुलिस उसे तत्काल छोड़ दे.
बता दें कि आज पूरे शहर में कड़ी निगरानी रखी जा रही है. पुलिस बल तैनात हैं. इन सबके बावजूद प्रदर्शनकारी किसान रिम्स 2 की जमीन पर पहुंच गए. जेएलकेएम पार्टी के नेता दिवेंद्र महतो अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंचे और हल चलाकर खेती शुरू कर दी और उस जमीन पर सरना झंडा गाड़ दिया. इस बीच, जब प्रशासन और पुलिस ने कार्रवाई शुरू की, तो माहौल तनावपूर्ण हो गया. पुलिस ने प्रदर्शनकारी लोगों को हटाने के लिए लाठीचार्ज और आंसू गैस का इस्तेमाल किया. इस कार्रवाई से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. वहीं, नगड़ी जमीन बचाओ समिति के सदस्यों ने नारे लगाए- "हरवा तो जोतो ना यार, कैसे बचेगा?"
Recent Comments