रांची (RANCHI) : राज्य सरकार ने राजस्व विभाग के कुल 78 अधिकारियों का तबादला कर दिया है. जिसमें 60 से ज्यादा अंचलाधिकारी इधर से उधर किए गए है. भू-राजस्व विभाग ने देर शाम इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी. जारी अधिसूचना के अनुसार, हेहल,  ओरमांझी, रांची, कांके, बड़गाईं, रांची शहर, बुंडू, नामकुम, अनगड़ा और तमाड़ के अलावा धनबाद और बरही के अंचलाधिकारियों को बदला गया है.