गढ़वा (GARHWA) : गढ़वा जिले के झारखण्ड-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर गोदरमाना गांव मे एक पटाखा दुकान मे आग लगने से पांच लोगो की दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों में चार बच्चे एवं एक व्यक्ति शामिल है. जैसे ही पटाखा दुकान मे आग लगी चारों तरफ बम पटाखा फटने की आवाज गूंजने लगी. देखते ही देखते आसपास अफरा तफरी का माहौल हो गया. सभी जान बचा कर भागने लगे. इस अगलगी की घटना मे पांच लोग आ गए जिन्हें इलाज के लिए छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के क्रम में पांचो की मौत हो गई. इधर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया. आसपस के घर के लोग घर छोड़ फरार हो गए थे, फिलहाल आग कैसे लगी इसकी जांच जारी है. पुलिस भी मौके पर पहुंच जांच मे जुटी हुई है.