टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : मंईयां सम्मान योजना को लेकर नया अपडेट सामने आया है. अब बिना आधार लिंक किये मंईयां योजना के लाभुकों को 31 मार्च 2025 तक राशि मिलती रहेगी. इसको लेकर हेमंत सरकार ने मंजूरी दे दी है. हालांकि, सभी लाभार्थी महिलाओं को 31 मार्च तक अपने खाते को आधार से जोड़ने की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. हेमंत सरकार के इस निर्णय से उन महिलाओं को राहत मिलेगी जिनका बैंक खाता आधार से लिंक नहीं हो पाया है. बताते चलें कि इससे पहले सरकार ने खाते को आधार से लिंक करने की डेडलाइन 31 दिसंबर 2024 तक तय की थी. लेकिन, बड़ी संख्या में लाभार्थी महिलाओं के खाते आधार से लिंक नहीं होने के कारण सरकार ने यह डेडलाइन बढ़ाकर 31 मार्च कर दी.

23 फीसदी लाभार्थियों के खाते आधार से लिंक नहीं

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 6 जनवरी 2025 को रांची के नामकुम में आयोजित कार्यक्रम में 56.61 लाख महिला लाभार्थियों के खातों में दिसंबर महीने की 1415.44 करोड़ रुपये की राशि भेजी थी. लेकिन जब विभाग ने लाभार्थियों के बैंक खातों की जांच की तो पाया कि करीब 23 फीसदी लाभार्थियों के खाते आधार से लिंक नहीं हैं. इसी वजह से सरकार ने आधार लिंकिंग की समयसीमा बढ़ाकर 31 मार्च 2025 कर दी है, ताकि सभी महिलाओं को योजना का लाभ मिल सके.

मंईयां योजना में फर्जीवाड़ा पर विभाग सख्त

बता दें कि मंईयां योजना में बड़ा घोटाला हुआ है. बिहार और बंगाल के लाभुक फर्जी तरीके से योजना का लाभ उठा रहे हैं. इसे देखते हुए पैसे पर रोक लगा दी गई है और सभी का सत्यापन करने का आदेश दिया गया है. ताकि फर्जीवाड़ा करने वालों पर कार्रवाई की जा सके. सबसे पहले बोकारो में फर्जीवाड़ा उजागर हुआ, उसके बाद रांची, हजारीबाग और पलामू में भी बड़ा खेल सामने आया है. इसे देखते हुए अब विभाग सख्त है.