Bihar Politics: बिहार की बहुचर्चित मोकामा सीट पर वोटिंग के बाद भी तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है. दुलारचंद यादव की हत्या के बाद भी तनाव बना हुआ है. दुलारचंद यादव की हत्या के आरोप में बाहुबली अनंत सिंह बेउर जेल में बंद है. लेकिन इस बीच फिर मोकामा का माहौल गर्म हो गया है. सूचना के अनुसार निर्दलीय प्रत्याशी राहुल कुमार पर जानलेवा हमला हुआ है. राहुल कुमार ने पुलिस से इसकी शिकायत की है. उन्होंने घटना रविवार की देर रात का बताया है. कहा है कि घटना रविवार की देर रात मोकामा बाजार के तेराहा चौक पर हुई. मोकामा के रेफरल अस्पताल में उनका इलाज कराया गया.
मोकामा सीट पर दो बाहुबली है चुनाव में आमने -सामने
बता दें कि इस सीट पर बाहुबली पूर्व सांसद सूरजभान सिंह की पत्नी बीणा देवी राजद से और बाहुबली अनंत सिंह एनडीए के प्रत्याशी है. प्रथम चरण में ही मोकामा में मतदान हो चुका है. राहुल कुमार ने पुलिस को दिए अपने आवेदन में कहा है कि 9 नवंबर की रात लगभग 9:00 बजे वह स्कूटी से तेराहा और बाजार चौक के बीच गुजर रहे थे. तभी एक टाटा सफारी गाड़ी से तीन युवक आए और उन पर हमला बोल दिया. आरोप लगाया है कि लाठी, डंडे और रॉड से उन पर हमला किया गया. उनकी पिटाई की गई. जिससे उन्हें चोट आई है. गले की चेन भी छीन ली गई है.
निर्दलीय प्रत्याशी राहुल कुमार ने पुलिस को क्या -क्या बताया
राहुल कुमार ने पुलिस को बताया है कि उनकी स्कूटी को हत्या की मंशा से कुचलने की कोशिश की गई. हमलावर गाड़ी से कहीं और ले जाकर मर्डर की धमकी दे रहे थे. उन्होंने आशंका जताई है कि चुनाव लड़ने की वजह से उन पर हमला किया गया है. घटना के तुरंत बाद उन्होंने 112 पर डायल किया. पुलिस के पहुंचने के पहले आरोपी भाग गए थे. इधर पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. उल्लेखनीय है कि 30 अक्टूबर को चुनाव प्रचार के दौरान दुलारचंद यादव की हत्या हो गई थी.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो

Recent Comments