पटना(PATNA):बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा ने अपनी रणनीति को धार देने की तैयारी शुरू कर दी है. इसी क्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज पटना आ रहे है. नड्डा का यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि उनके पटना प्रवास के दौरान पार्टी की कई महत्वपूर्ण बैठकें प्रस्तावित है.सूत्रों के मुताबिक, नड्डा आज सुबह 10:30 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां से वह पहले एक निजी कार्यक्रम में शामिल होंगे.इसके बाद दोपहर में वे सीधे भाजपा के प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे.
बैठक में पार्टी के कई दिग्गज नेता और मंत्री मौजूद रहेंगे
प्रदेश कार्यालय में आयोजित बैठक में पार्टी के कई दिग्गज नेता और मंत्री मौजूद रहेंगे. बताया जा रहा है कि इस दौरान बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों, सीट शेयरिंग फार्मूले और आने वाले कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा होगी.राष्ट्रीय अध्यक्ष पार्टी नेताओं को चुनावी दिशा-निर्देश देंगे और संगठन को मजबूत करने के लिए कई टास्क और फार्मूले सौंपेंगे.इसके अलावा अब तक की तैयारियों की समीक्षा भी की जाएगी.
भाजपा अध्यक्ष का यह दौरा नए समीकरण तय कर सकता है
नड्डा का यह दौरा भाजपा के लिए चुनावी रणनीति बनाने के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है.बिहार की राजनीति में फिलहाल सीट बंटवारे से लेकर विपक्ष पर हमले तक, हर मोर्चे पर सियासी गर्माहट बढ़ गई है और ऐसे में भाजपा अध्यक्ष का यह दौरा नए समीकरण तय कर सकता है.
Recent Comments