पटना(PATNA):बिहार भाजपा ने अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में बड़ा कदम उठाते हुए पूर्व सांसद आरके सिंह, एमएलसी अशोक अग्रवाल और कटिहार की मेयर ऊषा अग्रवाल को पार्टी से निलंबित कर दिया है.

क्यों की गई कार्रवाई

भाजपा की ओर से कहा गया है कि यह कार्रवाई उन गतिविधियों को देखते हुए की गई है, जो पार्टी के आधिकारिक रुख और संगठनात्मक अनुशासन के विपरीत थीं। पार्टी नेतृत्व ने इसे गंभीर मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबन का आदेश जारी किया.

प्रदेश मुख्यालय प्रभारी ने जारी किया पत्र

इन तीनों नेताओं के निलंबन का आधिकारिक पत्र भाजपा प्रदेश मुख्यालय प्रभारी द्वारा जारी किया गया। पत्र में स्पष्ट कहा गया है कि पार्टी अनुशासन सर्वोपरि है और किसी भी नेता द्वारा पार्टी लाइन के खिलाफ की गई गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.इस कार्रवाई को भाजपा संगठन के अंदर सख्त अनुशासन के संदेश के रूप में देखा जा रहा है। चुनावी माहौल के बीच पार्टी यह साफ करना चाहती है कि किसी भी स्तर पर अनुशासनहीनता स्वीकार नहीं की जाएगी और संगठनात्मक एकजुटता सर्वोच्च प्राथमिकता है.