रांची(RANCHI): झारखण्ड में भाजपा हार के बाद अब समीक्षा कर रही है. दो दिवसीय समीक्षा अभियान में भाजपा ने सभी बिंदुओं पर चर्चा की है. आखिर चूक कहां हुई और नए संगठन को लेकर भी तैयारी की जा रही है. नए साल में संगठन का नया स्वरुप तय किया जायेगा. 

चुनाव में कैसे हुई चूक इस पर किया गया मंथन 
दरअसल रविंद्र राय ने कहा कि पांच सत्र में बैठक हुई है. इस बैठक में चुनाव प्रबंधन से लेकर प्रचार और सभी बिंदुओं पर चर्चा की गयी है. भाजपा एक अलग तरीके से काम करती है. संगठन को लेकर भाजपा हमेशा संवेदनशील रहती है. चुनाव में हार जीत लगी रहती है, लेकिन चुनाव में चूक कैसे हुई, इस पर मंथन किया गया. चुनाव के परिणाम को देखने से साफ होता है कि भाजपा की विश्वसनीयता जनता में बढ़ी है. पिछले चुनाव के मुकाबले 9 लाख अधिक वोट मिले है. लेकिन परिणाम हमारे हक में नहीं रहा है. इसके पीछे की वजह है कि धुर्वीकरण हुआ और चुनाव में परिणाम सही नहीं हो पाया है. जिस तरह से चुनाव में मुद्दों को लेकर जनता के बीच पहुँचाना था वहां थोड़े हम पीछे रह गए. उन्होंने कहा कि अब चुनाव में जो वादा झामुमो ने किया है उसे पूरा कराने का काम भाजपा करेगी. एक मज़बूत विपक्ष की भूमिका निभाने का काम किया जाएगा. 

निभाएंगे मज़बूत विपक्ष की भूमिका 

इस बीच प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत भाजपाई ने कहा कि संगठन प्रभारी बी एल संतोष ने चुनाव संगठन से लेकर पार्टी दफ्तर के खाने बनाने वाले लोगों से भी मीटिंग कर चुनाव में कमी की चर्चा की है. चुनाव में अंक गणित मायने रखता है और यह अंक झामुमो के पक्ष में रहा है. अब चुनाव में हार मिली है तो मज़बूत विपक्ष की भूमिका में रहेंगे. सरकार काम अच्छा करेगी तो साथ रहेंगे. लेकिन जहां सरकार अलग राह पर चलेगी उसका विरोध जरूर करेगें. साथ ही भाजपा के कार्यकर्ता की सुरक्षा रखना संगठन का दायित्व होगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि संगठन में सदस्य्ता अभियान भी शुरू होने वाला है. ऐसे में नए प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव भी अगले साल किया जायेगा. साथ ही पुराने कार्यकर्ताओं के साथ मिल कर नए संगठन बनाने का काम किया जायेगा.

रिपोर्ट: समीर हुसैन