रांची (RANCHI): झारखंड विधानसभा चुनाव संपन्न हो गया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा वाला गठबंधन प्रचंड बहुमत लाकर सरकार बना लिया है. अब झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र की तैयारी हो रही है. 9 दिसंबर से 12 दिसंबर तक झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र आहूत होने जा रहा है. इससे पहले झारखंड विधानसभा सचिवालय में नई नियुक्ति हुई है.

झारखंड विधानसभा के नए सचिव के बारे में जानिए

झारखंड विधानसभा के प्रभारी सचिव सैयद जावेद हैदर सेवानिवृत हो गए हैं. उनके स्थान पर नई नियुक्ति हुई है. माणिक लाल हेंब्रम को नया प्रभारी सचिव नियुक्त किया गया‌ है. झारखंड विधानसभा सचिवालय में इस संबंध में अधिसूचना जारी करती है. प्रभारी सचिव नियुक्त होने से पहले माणिक लाल हेंब्रम संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत थे.

उल्लेखनीय है कि झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र 9 दिसंबर से आहत होने जा रहा है. विधानसभा के लिए चुने गए सभी सदस्य एक-एक कर शपथ लेंगे. इसके बाद स्पीकर का चुनाव होगा. फिलहाल झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता स्टीफन मरांडी को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है.