TNP DESK: टेलीकॉम कंपनियां समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर लेकर आती है. ग्राहकों को लुभाने और एक दूसरे को टक्कर देने के लिए कंपनियां अपने कंपीटीटर से सस्ते प्लान ऑफर करती है. इसी बीच जियो और एयरटेल को टक्कर देने के लिए सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल एक बार फिर से शानदार ऑफर अपने ग्राहकों के लिए पेश किया है. अभी के समय में टेलीकॉम इंडस्ट्री में बीएसएनल ही सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान ऑफर कर रहा है. इस बीच कंपनी ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए एक धमाकेदार प्लान पेश किया है. कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए 54 दिनों का एक ऐसा प्लान लाया है जिसमें यूजर्स को न सिर्फ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा होगी बल्कि डाटा और एसएमएस भी मिलेगा. आईए जानते हैं इस खास प्लान के बारे में .....

सस्ते में मिलेंगे धमाकेदार ऑफर

बीएसएनल का यह प्लान मात्र 347 रुपए का है. इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोजाना 2GB हाई स्पीड डाटा भी मिलेगा. इतना ही नहीं इस प्लान के साथ आपको 100 एसएमएस के भी फायदे मिलेंगे.  जियो और एयरटेल के कंपैरिजन में बीएसएनल का यह प्लान काफी सस्ता है. तो अगर आप भी बीएसएनएल के यूजर है तो जल्दी से इस सस्ते रिचार्ज प्लान का फायदा उठा सकते हैं.