धनबाद(DHANBAD):  वह तो कोलकाता में पढ़ाई कर रहे थे.  लेकिन मौत ने उन्हें खींचकर धनबाद ले आई और धनबाद आने के कुछ ही घंटे बाद उनकी अकाल मृत्यु हो गई.  इस घटना ने कारोबारी जगत में हलचल मचा दी है.  धनबाद में शनिवार की सुबह हुई इस  सड़क दुर्घटना के बाद कोहराम मच गया है.  दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई .  कार  बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है.  कार  डिवाइडर से टकराई है या कोई वाहन  ने उसे ठोंका  है.  इसकी जानकारी अभी तक स्पष्ट रूप से सामने नहीं आई है. 

 इस घटना के बाद धनबाद के कारोबारी जगत में शोक की लहर है.  घटना शनिवार की सुबह 6 बजे के आसपास की बताई जाती है.  राजगंज  के डोमनपुर  के पास हुई इस भीषण सड़क दुर्घटना में दो प्रसिद्ध कारोबारी के इकलौते पुत्रों की मौत हो गई है.  मृतकों की पहचान साहिल कृष्णानी और अनमोल सिंह के रूप में हुई है.  जानकारी के अनुसार साहिल  धनबाद के  प्रतिष्ठित रेमंड शोरूम के मालिक विशाल कृष्णानी का इकलौता  पुत्र था.  जबकि अनमोल सिंह मोटर पार्ट्स कारोबारी हरदयाल सिंह का बेटा था.  दोनों कोलकाता में पढ़ाई कर रहे थे और शुक्रवार को ही धनबाद लौटे थे.  

दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.  दोनों के डेड बॉडी का पोस्टमार्टम हो रहा है.  पोस्टमार्टम हाउस में शुभचिंतकों की भीड़ लगी हुई है.  परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. विशाल कृष्णानी बैंक मोड में रहते हैं. उनका बैंक मोड़ में   रेमंड शोरूम  है. वहीं, हरदयाल सिंह सिंह की धनसार थाना क्षेत्र के जोड़ाफाटक में ऑटो पार्ट्स की दुकान है.  दोनों के पुत्र कोलकाता में रहकर बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहे थे. 


रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो