रांची(RANCHI): राजधानी में अपराधियों के मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. इसका ताजा उदाहरण तुपुदाना थाना क्षेत्र में देखने को मिला है. पशु तस्करों ने महिला दारोगा संध्या टोपनो को वाहन से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया है. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दो राउंड गोली भी चलाईं] जिसके बाद वाहन पलट गया. ड्राइवर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. वाहन से गौ तस्करी कर दूसरे राज्य ले जाया जा रहा था.
रोकना चाहा वाहन तो चालक ने चढ़ा दिया
वाहन की स्पीड काफी तेज गति में था. वो खूंटी से रांची की ओर आ रहा था. पशु तस्करों की सूचना पुलिस को रात एक बजे मिली जिसके बाद तुपुदाना पुलिस ने रिंग रोड के पास चेकिंग शुरू की. रात दो बजे जब तेज रफ्तार बोलेरो पिकप आता दिखा तो महिला दरोगा ने गाड़ी को हाथ दिया लेकिन वो रुका नहीं. वाहन चालक दरोगा को रौंदते हुए भागने लगा. जिसके बाद पुलिस ने दो राउंड गोलियां चलाई. जिससे पिकअप पलट गया. वहीं जिससे पुलिस ने पिकअप सवार तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
रिम्स में इलाज के दौरान दरोगा ने तोड़ा दम
पिकअप के कुचलने के बाद दरोगा को रिम्स भेजा गया. रिम्स में इलाज के दो घंटे बाद महिला दरोगा संध्या टोपनो की मौत हो गयी. संध्या टोपनो के शव को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस लाइन में श्रद्धांजलि दी गयी. उसके बाद परिजनों को सौप दिया गया. संध्या टोपनो 2018 बैच की SI थी.वह तुपुदाना थाना में पदस्थापित थी.वह मूल रूप से खूंटी जिला के रानियां थाना क्षेत्र की रहने वाली थीं.

Recent Comments