टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड में जेपीएससी विवाद अबतक शांत नहीं हुआ है, और उमीदवारों के हाथ लगी है तो बस निराशा. बात ज्यादा पुरानी नहीं है, जब झारखंड लोक सेवा आयोग ने अपने ही नियमों के खिलाफ 11वीं और 13वीं सिविल परीक्षा में सफल घोषित उम्मीदवारों के कट-ऑफ मार्क्स जारी किए बिना ही रिजल्ट जारी कर दिया है. आलम यह है की इस मुद्दे को लेकर कई बार छात्रों ने अधिकारियों से मिलकर ज्ञापन सौपा, उनसे इस मुद्दे पर कड़े कदम उठाने की अपील भी की थी पर अबतक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब JPSC ने ऐसा किया है. इससे पूर्व भी साल 2022 में जेपीएससी ने 7वीं और 10वीं परीक्षा में बिना कट ऑफ जारी किए, रिजल्ट प्रकाशित कर दिए थे. इसके बाद झारखंड हाईकोर्ट द्वारा कट ऑफ मार्क्स जारी नहीं करने को न्यायालय की अवमानना मानने की चेतावनी के बाद JPSC ने कट ऑफ मार्क्स और सफल उम्मीदवारों को मिले नंबरों को सार्वजनिक किया था. इधर बताते चले की जेपीएससी की 11वीं से 13वीं सिविल सेवा परीक्षा में कट ऑफ मार्क्स जारी किए बिना ही परिणाम जारी किए गए थे.

क्या कहते हैं नियम : 
परीक्षा के बाद नियुक्ति के लिए चयनित अभ्यर्थियों की कोटिवार सूची आयोग के वेबसाइट पर प्रकाशित करना है.
नियुक्ति के लिए विभिन्न विभागों को भेजी गयी अनुशंसा की स्कैन कॉपी वेबसाईट पर उपलब्ध कराई जाएगी.
अनुशंसित उम्मीदवारों का अंतिम कट ऑफ मार्क्स, कोटीवार आयोग के वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जाएगा.
परीक्षा में सफल घोषित उम्मीदवारों का मार्क्स वेबसाइट पर जारी किया जाएगा.

पारदर्शिता संबंधी प्रावधानों के बावजूद आयोग ने अब तक इन जानकारियों को सार्वजनिक नहीं किया है. वहीं, आयोग ने 11वीं से 13वीं सिविल सेवा परीक्षा में सफल उम्मीदवारों की नियुक्ति के लिए अनुशंसा भेज दी है. आयोग की इस अनुशंसा के बाद चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच प्रक्रिया अब अपने अंतिम चरण में है.