रांची(RANCHI):  ईडी की कार्रवाई अवैध खनन मामले में जारी है. ईडी की कार्रवाई निलंबित आईएएस पूजा सिंघल से शुरू हुई थी. जिसके बाद अवैध खनन तक पहुंच गई है. 

अवैध खनन मामले में ईडी की कार्रवाई मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा तक पहुंच गई. पंकज मिश्रा के करीबी दाहू यादव को ईडी ने पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर बुलाया गया. लेकिन वह ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे हैं. उनके वकील शशिकांत जायसवाल ने ईडी दफ्तर पहुंच कर उनके मां के बीमार होने का हवाला दिया है.

ईडी ने साहेबगंज और बरहेट में पंकज मिश्रा , दाहू यादव के अलावा कई स्टोन चिप्स कारोबारी के आवास और दफ्तर पर 8 जुलाई को छापेमारी की थी. जिसमें करोड़ो रुपये के अलावा 18 बैंक खातों से करोड़ों के लेनदेन की जानकारी मिली थी.