पलामू (PALAMU) : पांकी प्रखंड के लोहरसी पंचायत अंतर्गत लोहरसी भुइयां टोला गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक दलित महिला शिला देवी, पति सुरेंद्र भुइयां के मईयां सम्मान योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि का फर्जीवाड़ा कर लिया गया. शिला देवी को मईयां सम्मान योजना की राशि दो बार 2400-2400 की निकासी के रूप में दिखाया गया, जबकि उन्होंने स्वयं कोई पैसा नहीं निकाला. जब वह बार-बार बैंक का चक्कर लगाती रहीं, तब जाकर ग्रामीण बैंक के सीएसपी मैनेजर ने जानकारी दी कि पैसे की निकासी किसी अन्य व्यक्ति नियाजुल अंसारी, पिता बसीर मियां के नाम से जुड़े खाते व मोबाइल नंबर से हुई है. इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि भी उनके असली खाते में ना भेज कर, नियाजुल अंसारी ने फर्जी तरीके से नया खाता खुलवाकर उसमें ट्रांसफर करवा लिया.
आरोप है कि पहले किश्त के 40,000 दिए गए, जबकि दूसरी किश्त 85,000 की राशि को नियाजुल ने निकालकर मात्र 40,000 ही शिला देवी को थमाया. महिला का आरोप है कि नियाजुल अंसारी ने पूर्व में उसके अंगूठे का उपयोग कर पासबुक और कागजात अपने कब्जे में ले लिया. संबंधित खाता संख्या 20383542746, सीआईएफ नंबर 167125577 और मोबाइल नंबर 8981690634 बताया जा रहा है. पीड़िता शिला देवी का आवास अभी तक पूर्ण नहीं हुआ, फिर भी सरकारी रिकॉर्ड में निर्माण पूर्ण दिखाकर योजना समाप्त कर दी गई.
Recent Comments