धनबाद(DHANBAD):  बढ़ती गर्मी एवं तपिश के बीच जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने बुधवार को सामाजिक सेवा के क्षेत्र में एक और नया काम किया. प्राधिकार के चेयरमैन सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश  वीरेंद्र कुमार तिवारी के निर्देश पर डालसा की टीम ने शहर के रणधीर वर्मा चौक , सिटी सेन्टर पर लोगों के बीच ओआरएस घोल का वितरण किया. इस मौके पर अवर न्यायाधीश सह डालसा सचिव  मयंक तुषार  टोपनो ने बताया कि झालसा एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के निर्देश के आलोक में ओआरएस घोल वितरण का कार्यक्रम शुरू किया गया है.  यह कार्यक्रम अभी जब तक गर्मी है, तब तक जारी रहेगा.  इस मौके पर न्यायाधीश मयंक तुषार  टोपनो ने कहा कि गर्मी में सबसे अधिक डिहाइड्रेशन का खतरा रहता है. 

 ऐसे में जरूरी है कि तरल पेय व ओआरएस का घोल लेते रहे.  आपात स्थिति में बचाव के लिए भी ओरआरएस के पैकेट घर पर रखे.  चिकित्सक डॉ. राजीव सिंह ने कहा कि ओरल डिहाइड्रेशन साल्ट (ओआरएस) की मदद से दस्त के दौरान शरीर में इलेक्ट्रोलाइट की कमी को पूरा करता है.  अधिक पसीना आने की स्थिति में भी शरीर में इलेक्ट्रोलाइट्स की मात्रा संतुलित रखने के लिए ओआरएस का घोल दिया जाता है. गर्मी की वजह से होने वाली बीमारियों से सावधानी से बचा जा सकता है.  बचाव के लिए अधिक से अधिक पानी पीना चाहिए, जिससे शरीर में पानी की कमी न हो. 

 पानी की कमी होने से कई तरह की बीमारियां होने का खतरा रहता है.  इस मौके पर लीगल एड डिफेंस काउंसिल के चीफ कुमार विमलेंदू, डिप्टी चीफ अजय कुमार भट्ट ,सहायक नीरज गोयल, पारा लीगल वॉलिंटियर हेमराज चौहान, राजेश सिंह , चंदन कुमार , डिपेंटी गुप्ता, गीता सिंह, अनामिका सिंह रमेश कुमार, चंदन कुमार , सोनू सिंह,विशाल कुमार,  नवीन कुमार, रमेश कुमार, बापी कुमार मंडल, श्याम झा ,गीता  सिंह,डालसा सहायक अरूण कुमार,सौरव सरकार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.