रांची(RANCHI): भारत सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा दिया है. केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में इस आशय का निर्णय लिया गया. केंद्रीय कर्मचारियों को एक तरह से यह तोहफा दिया गया है.
4 फ़ीसदी बढ़ा महंगाई भत्ता
केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के निर्णय के संबंध में सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 4 फ़ीसदी बढ़ा दिया गया है. केंद्रीय कर्मचारियों को फिलहाल 38% महंगाई भत्ता मिल रहा है. अब यह बढ़कर 42% हो गया है.
47.58 लाख कर्मचारियों को मिलेगा महंगाई भत्ता का लाभ
केंद्रीय कर्मचारियों को यह महंगाई भत्ता 1 जनवरी, 2023 से मिलेगा. मार्च महीने के वेतन के साथ ही महंगाई भत्ता की बढ़ी हुई दर वेतन गणना में शामिल हो जाएगी. पिछले 2 महीने का बकाया दो अलग-अलग किस्तों में दिया जाएगा. मालूम हो कि महंगाई भत्ता का लाभ 47.58 लाख कर्मचारियों को मिलेगा. सातवें वेतन आयोग का लाभ लेने वाले केंद्रीय कर्मियों यह महंगाई भत्ता मिलेगा. इसके अलावा 69.76 लाख पेंशन धारियों को भी बड़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ मिलेगा.
झारखंड के सरकारी कर्मियों को भी जल्दी मिलेगी खुशखबरी
अब हम बताते हैं कि झारखंड सरकार कब अपने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाएगी. संभावना यह जताई जा रही है कि अप्रैल माह के अंत में होने वाली कैबिनेट की बैठक में इस संबंध में प्रस्ताव स्वीकृत होगा. इसलिए झारखंड के सरकारी कर्मियों को जल्दी खुशखबरी मिलेगी. उनका थी महंगाई भत्ता 4% बढ़कर 42% हो जाएगा.फिलहाल उन्हें 38% मूल वेतन का महंगाई भत्ता के रूप में मिल रहा है.
Recent Comments