जमुई(JAMUI):जमुई जिले के गिद्धौर थानांतर्गत पुलिस अधीक्षक जमुई को गुप्त सूचना मिली कि गिद्धौर थाना क्षेत्र में कुछ लड़कों के द्वारा ट्रकों से अवैध वसूली की जा रही है. पुलिस के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए इस गिरोह के 4 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है.वही एक विधि-विरुद्ध बालक को भी पकड़ा गया. जो ट्रक चालकों को डरा-धमका कर वसूली कर रहे थे.
एक नाबलिग समेत 4 गिरफ़्तार
पूछताछ के क्रम यह बात पता चला कि वाहनों से अवैध वसूली करते है.छापेमारी में गिरफ्तार अपराधियों से 5 मोबाइल फोन,एक कार, सोने की चेन व अंगूठी बरामद की गई. गिरफ्तार किये गए अपराधकर्मियों के विरुद्ध पूर्व से कई आपराधिक मामले दर्ज है.
Recent Comments