TNP DESK- बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को वैशाली जिले के राघोपुर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे, जहाँ उन्होंने भाजपा प्रत्याशी सतीश कुमार यादव के समर्थन में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया. सभा स्थल पर भारी भीड़ उमड़ी और एनडीए समर्थकों के नारों से पूरा मैदान गूंज उठा।
“हमारा डायलॉग है — आई ना बिहार में दिखेगा विकास”
रक्षा मंत्री ने अपने संबोधन में विरोधियों पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा,
“एनडीए का डायलॉग है — आई ना हमारा बिहार में दिखेगा विकास, और विरोधियों का डायलॉग है — आई ना हमारे बिहार में ठोक देंगे कपार में!”
राजनाथ सिंह ने कहा कि एनडीए राजनीति सत्ता के लिए नहीं, बल्कि देश और समाज निर्माण के लिए करता है.
“हम राजनीति सरकार बनाने के लिए नहीं करते, हम देश बनाने के लिए राजनीति करते हैं. हमारे और दूसरे दलों में सबसे बड़ा अंतर यही है.”
विकास और रोजगार पर बोले राजनाथ सिंह
उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में ऐतिहासिक प्रगति की है.
“बिहार में मेडिकल कॉलेजों की संख्या कितनी बढ़ी है, यह बताने की जरूरत नहीं। आरजेडी के शासनकाल में विकास ठप था.”
विपक्ष पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा,
“आरजेडी कहती है कि हर परिवार से एक व्यक्ति को नौकरी देगी। अगर हर परिवार को सरकारी नौकरी देनी है, तो ₹12 लाख करोड़ रुपये कहाँ से लाएँगे? यह संभव नहीं है। राजनीति झूठ बोलकर नहीं, सेवा भाव से की जाती है.”
“सच बोलकर ही होती है सार्थक राजनीति”
राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी जनता को गुमराह करने में लगी हैं, लेकिन भाजपा की राजनीति सच्चाई और सेवा पर आधारित है.
“सार्थक राजनीति झूठ से नहीं की जा सकती. सच बोलकर ही सार्थक राजनीति की जा सकती है.”
नक्सलवाद और सुरक्षा पर बोले रक्षा मंत्री
उन्होंने कहा कि देश में अब नक्सलवाद पूरी तरह समाप्ति की ओर है. “एक समय लोग सोचते थे कि नक्सलवाद खत्म करना असंभव है, लेकिन अब भारत में नक्सलवाद जड़ से उखड़ गया है. चुनौती कितनी भी कठिन क्यों न हो, अगर नियत साफ हो तो सफलता मिलती है — और यह काम केवल एनडीए कर सकता है.”
सभा के अंत में राजनाथ सिंह ने जनता से अपील की कि वे भाजपा और एनडीए उम्मीदवारों को वोट दें ताकि बिहार में विकास की गति बनी रहे और “डबल इंजन की सरकार” मजबूत हो.
                            
                        
                        
                        
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
Recent Comments