देवघर (DEOGHAR) : कजाकिस्तान में देवघर के सूरज केसरी भारत का प्रतिनिधित्व जिम्नास्टिक में करेंगे. सूरज मध्यम परिवार से तालुक रखते है. इनका पान की दुकान है. कजाकिस्तान जाने के लिए सूरज को 25000 रुपया की बाधा आ रही थी. आर्थिक सहायता की आवश्यकता का पता लगते ही जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े ने चेक के माध्यम से सूरज के भाई को बुलाकर 25000 रुपए का आर्थिक सहायता किया. फिलहाल सूरज पिछले एक महीने से रांची में अपने टीम के साथ पसीना बहा रहे है और जिला से पहला खिलाड़ी है जो अंतरास्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने वाले हैं. टीम में कुल 8 खिलाड़ी है, कजाकिस्तान में 7 से 10 नवंबर तक मैच होगा. टीम मुंबई एयरपोर्ट से 5 नवंबर को रात्रि में रवाना होगी. वहां ग्रुप एरोबिक और स्टेपअप इवेंट खेलेगी.
जिला ओलिम्पिक संघ के अध्यक्ष सुनील खवाड़े ने कहा कि देवघर के प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए वे हमेशा तैयार है और जब तक मेरे शरीर में जान है तबतक मैं खिलाड़ियों के लिए कार्य करता रहूंगा. इन्होंने सूरज को फोन पर शुभकामनाएं दी और कहा देश का झंडा लहरा कर आना है. जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार, प्राधिकरण के सचिव आशीष झा, ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष नवीन शर्मा, जिला जिम्नास्टिक संघ के अध्यक्ष अजय खवाड़े, सचिव विप्लव विश्वास, विक्रम चौधरी, मोहित, गौतम, मुस्कान इत्यादि ने बधाई और शुभकामनाएं दी.
रिपोर्ट-ऋतुराज सिन्हा
                        
                        
                        
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
Recent Comments