लखीसराय(LAKHISARAI):बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान जारी है. इस बीच लखीसराय जिले से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और विधान पार्षद अजय कुमार सिंह के बीच सरेआम बीच सड़क पे तू तू मैं मैं शुरू हो गई.

तू तू मैं मैं कहा वीडियो वायरल

वीडियो में दोनों नेता एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते नजर आ रहे है.बताया जा रहा है कि विजय कुमार सिन्हा ने आरोप लगाया कि अजय कुमार राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के साथ मिलकर मतदान को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे है.

उपमुख्यमंत्री प्रशासनिक दबाव बना रहे है

वहीं, अजय कुमार ने भी पलटवार करते हुए कहा कि उपमुख्यमंत्री प्रशासनिक दबाव बना रहे है. घटना के बाद पुलिस और चुनाव आयोग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और शांतिपूर्ण मतदान की प्रक्रिया जारी है.