टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : धनबाद के वासेपुर में हिज्ब-उत-तहरीर से जुड़े चार संदिग्धों को झारखंड एटीएस ने गिरफ्तार किया है. जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उनमें गुलफाम हसन, अयान जावेद, शहजाद आलम और शबनम परवीन का नाम शामिल हैं. शबनम परवीन अयान जावेद की पत्नी है और संगठन की बड़ी खिलाड़ी भी है. गिरफ्तार सभी आतंकियों की मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि शबनम ही है.
शबनम की उम्र सिर्फ 20 वर्ष की है, लेकिन उसे आतंकी संगठन हिज्ब उत-ताहिर का एक बड़ा हैंडलर माना जा रहा है. शबनम झारखंड में आतंकवाद की कड़ियों को फैला रही थी. एटीएस के जांच मे पता चला कि वह लगातार अपने आस-पास के लोगों को जिहाद के लिए भड़का रही थी. उसने अपने पति और अन्य गिरफ्तार संदिग्धों को भी भड़काया था. शबनम के मोबाइल पर देश विरोधी मैसेजेस भी मिले हैं. अब एटीएस संदिग्ध के मोबाइल पर मैसेज भेजने वालों के बारे में जानकारी जुटा रही है. साथ ही दूसरे राज्यों या विपक्षी दलों में उसके कनेक्शन के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है.
मामले को लेकर एटीएस डीएसपी ऋषभ झा ने कहा कि शुरुआत में शबनम तो शक के दायरे में थी ही नहीं, लेकिन जब उसका मोबाइल चेक किया गया तो पूरी एटीएस टीम हैरान रह गई. आरोपी के मोबाइल में कई ऐसे तथ्य मिले हैं, जो बेहद हैरान करने वाले हैं. जांच में ये भी बात सामने आयी है कि शबनम कैफे चलाती थी. अब एटीएस इन सभी संदिग्धों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी और इनके तार कहां से जुड़ें हैं ये खंगालने की कोशिश करेगी.
दरअसल, एटीएस ने धनबाद में 15 जगहों पर छापेमारी की. इस छापेमारी में आतंकी संगठन हिज्ब उत-ताहिर के चार संदिग्धों को हिरासत में लिया गया. इसके बाद जांच को आगे बढ़ाया गया. बताया गया है कि इन लोगों को प्रतिबंधित संगठन हिज्ब-उत-तहरीर (HuT), अल-कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) और ISIS से जुड़े होने के आरोप में पकड़ा गया था. छापेमारी में दो पिस्तौल, 12 कारतूस, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और कुछ धार्मिक किताबें बरामद की गईं. अब खुलासा होने के बाद ही पता चलेगा कि इनका कनेक्शन क्या है? इनके मददगार और कौन-कौन हैं और इनके कनेक्शन कहां-कहां से जुड़ा हैं,
Recent Comments