रांची(RANCHI): बढ़ती महंगाई ने सभी के कीचेन का बजट बिगाड़ दिया है. देश में हर दिन किसी न किसी सामग्री की दर बढ़ रही है. बढ़ती महंगाई पर कॉंग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा है. देश भर में खाद्य सामग्री के दामों में वृद्धि पर तंज करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि देश में पहले से ही सभी वर्ग के लोग महंगाई से परेशान हैं. अब जनता पर एक और बोझ बढ़ गया है.  उन्होंने कहा कि निम्न वर्गीय और  मध्यम वर्गीय परिवार को मोदी सरकार न जीने दे रही है और न ही मरने दे रही है. उन्होंने कहा कि आटा, चावल इलाज जैसे चीजों पर जीएसटी लगाकर आम जनमानस को पूरी तरह केन्द्र सरकार मरने को विवश कर रही है.   

कांग्रेस प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण दैनिक उपयोग में आने वाली सामग्रियों की कीमत इजाफा हुआ था.  लोगों की आमदनी में गिरावट का दौर शुरू है. ऐसे में हालात में गरीब मध्यम और निम्नवर्गीय लोगों के सामने विकट स्थिति उत्पन्न हो गई है.  बढ़ती महंगई के कारण लोगों का बजट डगमगाने लगा है.  एक तरफ पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर के दामों में वृद्धि से लोग त्राहिमाम कर रहे हैं.  ऐसे में खाद्य सामग्री की कीमत पर जीएसटी लगाने से निम्न मध्यम परिवार आर्थिक रूप से और कमजोर हो रहे हैं.

बेरोजगारी चरम पर, बढ़ती महंगाई आग में घी का काम कर रही है  

देश ने पिछले महीने 2022 में बेरोजगारी की दर 7.8 प्रतिशत थी और 25 लाख लोग ने अपनी नौकरी एक माह में खाई है जब लोगों की लगातार नौकरियों जा रही है उसमें बढ़ती हुई महंगाई आग में घी का काम कर रही है.  उन्होंने कहा कि देश का एवरेज, इन्फालेशन 7.01 प्रतिशत और ग्रामीण क्षेत्रों में 7.09 है मतलब गांवों में महंगाई शहरों से ज्यादा है जबकि भारत गांवों का देश है, हमारी 70 प्रतिशत निवासी आज भी गांवों में ही निवास करती है। ये मोदी सरकार का विकास का आर्थिक अर्थनीति का मॉडल है.  प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने प्रधानमंत्री से सवाल किया कि प्रधानमंत्री यह बतायें लोगों को महंगाई से राहत देने का क्या फॉमूला है.  उन्होंने कहा कि क्या आटे और चावल पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगाकर महंगाई कम होगी.