जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): शहर के खास महल स्थित प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष नशे में धुत युवकों ने अंचलाधिकारी पर सरकारी जमीन बेचने का आरोप लगाया. जिसके बाद युवकों ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू करने की बात कही और बाहर बैठ गए. घटना की जानकारी मिलते ही अंचलाअधिकारी कार्यालय के अंचल निरीक्षक और परसुडीह थाना प्रभारी पहुंचे और नशे में धुत युवकों को उक्त स्थान से खदेड़ दिया.

आपको बता दें कि अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने वाल शख्स परसुडीह निवासी टिंकू गोप कई मामलों में जेल जा चुका है. टिंकू अपने एक अन्य साथी के साथ बिना परमिशन के अंचलाधिकारी के कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहा था. इस दौरान युवकों ने अंचलाधिकारी पर सरकारी जमीन बेचने का आरोप भी लगाया. घटना की जानकारी मिलते ही अंचलाधिकारी कार्यालय के अंचल निरीक्षक उक्त स्थल पर पहुंचे और धरना प्रदर्शन की अनुमति की कॉपी मांगी. युवकों ने कॉपी नहीं दिखाई और कर्मचारियों से गाली-गलौज शुरू कर दी.

वहीं, इस मामले की जानकारी देते हुए अंचल निरीक्षक हिम्मत लाल महतो ने बताया कि बिना अनुमति के नशे में धुत दो युवक धरने पर बैठे थे. दोनों युवक सरकारी जमीन बेचने का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन पर बैठे थे.

वहीं, परसुडीह पुलिस पदाधिकारी ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. युवक का मेडिकल भी करवाया गया. वहीं, जानकारी देते हुए परसुडीह पुलिस पदाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि धरना प्रदर्शन शुरू करने वाले युवक का नाम टिंकू गोप है जो परसुडीह का रहने वाला है और कई मामलों में जेल जा चुका है.

रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर