रांची(RANCHI): ED ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी को सम्मान भेजा है. ईडी के दिल्ली दफ्तर में 21 जुलाई को सोनिया गांधी से पूछताछ होगी. ईडी के सम्मान जारी करने के बाद देश भर में कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने इसका विरोध जताया है. इसी कड़ी में रांची के ED कार्यालय का प्रदेश कांग्रेस कमिटी 21 जुलाई को घेराव करेगी.
प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्ष को डराने में लगी है. लेकिन विपक्ष इतना कमजोर नहीं है. उन्होंने कहा कि 21 जुलाई को रांची ईडी कार्यालय का घेराव किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेताओं के अलावा कार्यकर्ता शामिल होंगे.
सोनिया गांधी के पहले राहुल गांधी से 50 घंटे से अधिक ईडी पूछताछ कर चुकी है. राहुल गांधी को ईडी दफ्तर बुलाने पर भी कांग्रेस ने प्रदर्शन किया था.

Recent Comments