रांची(RANCHI): झारखण्ड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन का इलाज दिल्ली के अपोलो अस्पताल में जारी है. उनकी हालत बेहद चिंताजनक बनी हुई है. डॉक्टरों की टीम पल पल उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाये हुए है. इस बिच ही झारखण्ड में दुआओं का दौर शुरू हो गया. हर कोई शिक्षा मंत्री के सलामती के लिए ईश्वर से कामना कर रहा है. बता दें कि शिक्षा मंत्री फिलहाल वेंटिलेटर पर है. स्थिति चिंताजनक बनी हुई है, लेकिन फ़िलहाल डॉक्टरों के नियंत्रण में है.
बता दें कि शिक्षा मंत्री बेहद सरल और जमीन से जुड़े हुए नेता है. यही वजह है कि जब उनके बीमार होने की खबर लोगों को मिली तो सभी एक साथ दुआ कर रहे है. कोई मंदिर में जा कर पूजा अर्चना कर रामदास सोरेन को जल्द स्वास्थ्य होने की कामना कर रहे है. तो वहीं मज़ार पर चादरपोशी कर उनकी सलामती की दुआ करने में लगे हैं. हर कोई अपने इस झारखण्ड के योद्धा को लेकर चिंतित है.
दरअसल रामदास सोरेन शनिवार को अपने बाथरूम में अचानक गिर गए. जिस वजह से उनके सर में चोट लगी. जिसके बाद आनन फानन में उन्हें टाटा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन उनकी हालत गंभीर देखते हुए दिल्ली रेफर किया गया. दिल्ली के अपोलो अस्पताल में फ़िलहाल भर्ती है. देर शाम अस्पताल की ओर से हेल्थ बुलेटिन भी जारी किया गया. जिसमें बताया गया कि शिक्षा मंत्री की हालत गंभीर है. फिलहाल लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर है.
Recent Comments