जमशेदपुर(JAMSHDPUR):जमशेदपुर में उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है, जहा उत्पाद विभाग ने बिरसानगर के हुरलुंग में छापेमारी कर मिनी शराब फैक्ट्री का खुलासा किया है. मौके से भारी मात्रा में नकली शराब और शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले स्प्रिट, कैरेमल, खाली बोतलें, ढक्कन समेत स्टीकर बरामद किया है.
मौक़े से नहीं हो सकी है किसी की भी गिरफ़्तारी
आबकारी विभाग के उपायुक्त ने कहा कि इस अवैध फैक्टरी को जितेंद्र यादव और कल्लू सिंह द्वारा संचालित किया जा रहा था. मौके से किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.फिलहाल मौके से जब्त सामनों को आबकारी विभाग के कार्यालय लाया गया है जहां मामले की जांच की जा रही है. वही फरार लोगों के खिलाफ छापामारी की जा रही है और यह अभियान आगे लगातार जारी रहेगा.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
Recent Comments