रांची(RANCHI): फर्जी जज बनकर हाई कोर्ट में क्लर्क के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले ठग को जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है.आरोपी का आपराधिक इतिहास रहा है और वो जेल भी जा चुका है. नाम है अतुल शर्मा. उम्र 50 वर्ष. निवासी राजस्थान., नौकरी के नाम पर वो अपने शिकार से मोटी रकम  ऐंठता था. 

कभी तांत्रिक बन कर तो कभी जज बन कर कर रहा था ठग

आरोपी तांत्रिक भी बन जाता था. तांत्रिक का रूप गढ़ कर भी वो ठगी  किया करता था. तंत्र विधि को करने के लिए वो चीनी, मीठा सोडा और कपूर को मिला आग लगाता था, जिस कारण वो पदार्थ फ़ोम बन जाता था जिस कारण लोग उसके झांसे मे आ जाते थे.

आरोपी हाइकोर्ट के बाहर लोगों से लेता था पैसा

मामले में रांची के जगन्नाथपुर थाने में आरोपी के ख़िलाफ़ शिकायत मिली, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया ग़या. दरसल इन दिनों वो खुद को झारखंड हाई कोर्ट का A.P.P. बताता था. वहीं उसने  लोगों को ये भी बता रखा था कि उसका सेलेक्शन सिविल कोर्ट के जज के रूप में हो गया है और कोर्ट नंबर  07 मे जॉइन करेगा इसके साथ ही उसने ये भी लोगों को बता रखा था कि कुछ दिनों में ही वो हाई कोर्ट मे भी जॉइन करेगा.

ये सामान हुआ बरामद

जालसाज के पास से वकील का कपड़ा( गाउन) भी बरामद किया गया है.  ये कपड़ा पहन कर लोगों को बेवकूफ़ बनाता था और नौकरी के नाम पर ठगी करता था. ये वकील के कपड़े पहन Highcourt के अंदर भी जाता था और जो भी इसके क्लाइंट होते थे उन्हें Highcourt के बाहर गेट के पास बुलाता था और उसे गेट से बाहर आने के बाद अपनी धौंस जामाता था.उसके बाद उनसे पैसे लेता था. आरोपी के पास से खुद का बना सर्विस बुक भी मिला है  वहीं कई जजमेंट लिखी कॉपी भी मिली है. वहीं इसके साथ ही कई फोटो मिले है जिसमें वो जज के रूप में है.

पांच पीड़ितों ने पुलिस को बताई कहानी

जनकारी के अनुसार इसने दर्जनों लोगों से ठगी की है और अबतक इस मामले मे 5 पीड़ित पुलिस के समक्ष आए हैं, जिनसे इसने पैसों की कमाई की है. वर्तमान में वो जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के लटमा रोड  में किराये के मकान मे रहता था. आरोपी अतुल ने मकान मालिक के रिश्तेदारों को भी ठगी का शिकार बनाया था. आरोपी चाइबासा से ठगी और जमशेदपुर से चोरी के केस मे जेल जा चुका है. आरोपी लोगों को हाई कोर्ट मे क्लर्क की नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी  का शिकार बनाया.