टीएनपी डेस्क(TNP DESK):बाप और बेटी के बीच का रिश्ता काफी पवित्र माना जाता है. बेटी को जितना लगाव अपनी मां से नहीं होता है उससे ज्यादा उसके पिता से प्यार होता है.वही पिता भी बदले में उसे खूब लाड और दुलार करता है लेकिन दुनिया में हर लड़की खुशनसीब नहीं होती है कि सभी को अपने पिता से ऐसा ही प्यार मिले कुछ लड़कियां ऐसी बदनसीब भी होती है जिनके पिता उन पर बुरी नजर रखते है. कलयुग के इस दौर में आज हम आपको एक ऐसे पिता की कहानी बताने वाले है जो अपनी दो बेटियों के साथ कई साल से घिनौनी हरकत कर रहा था.
पिता की काली करतूत सुनकर शिक्षक भी हो गई हैरान
आपको बतायें कि यह पूरा मामला दिल्ली के गुरूग्राम का है. जहां एक बच्ची ने अपने पिता की काली कर्मो की पोटली स्कूल में खोल दी.जिसको सुनकर टीचर की आंखें फटी रह गई.बच्ची ने रोते हुए बताया कि उसके पिता पिछले कई साल से उसके साथ और उसकी बहन के साथ घिनौनी हरकत कर रहे है. वह नशे की हालत में आते है और दोनों को घसीट कर कमरे में ले जाते है और योन शोषण करते है.
पढ़े कैसे हुआ मामले का खुलासा
मामले का खुलासा तब हुआ जब एक 12 साल की बच्ची अपने क्लास रूम में रोने लगी तभी टीचर ने उससे वजह पूछा तब बच्ची ने बताया कि उसके पिता शराब के आदि है और रोजाना शराब पीकर घर में आते है और 17 साल की बड़ी बहन और उसके साथ मारपीट करते है और कमरे में ले जाकर गलत हरकत करते है. ऐसा पिछले कई साल से चल रहा है, लेकिन डर की वजह से दोनों ने कहीं मुंह नहीं खोला.इतनी बात है सुनने के बाद टीचर के पैरों तले जमीन खिसक गई.
बच्ची की मां ने बताई हैरान करने वाली वजह
बच्ची ने बताया कि उसके पिता ने उसकी बड़ी बहन का स्कूल भी बंद करवा दिया और घर में बंद करवा रखा है. वही टीचर ने बच्चे की मां से भी संपर्क किया और पूछा तो उसकी मां ने भी दरिंदे पिता की सच को कबुला और कहा कि वह इसका विरोध करती है लेकिन वह उसके साथ भी मारपीट करता है.इतना सुनने के बाद टीचर ने शिकायत थाने में कर दी जिसके बाद पुलिस ने उसको गिरफ़्तार कर लिया है और जेल भेज दिया है.वही दोनों बच्चियों की काउंसलिंग कराई जा रही है. पुलिस ने कहा कि आपके आस पास अगर कोई ऐसी हरकत हो रही है तो आपको पुलिस को जरूर जानकारी देनी चाहिए ताकि इन अपराधों को रोका जा सके.
Recent Comments