रांची (RANCHI) : झारखंड विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में नाला से झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक रविंद्र नाथ महतो के पिता का निधन हो गया है. वे 87 साल के थे. उनके पिता का नाम गोलक बिहारी महतो था. रविंद्र नाथ महतो हाल ही के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर नाला से चुनाव जीते हैं. 2019 में रविंद्र नाथ महतो झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष चुने गए थे. रविंद्र नाथ महतो के पिता के निधन पर विभिन्न राजनीतिक दल के नेताओं ने शोक व्यक्त किया है.
रवींद्रनाथ महतो के एक बार फिर स्पीकर बनने की है चर्चा
साल 2019 में गठबंधन को बहुमत मिला और राज्य में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनी. विधानसभा अध्यक्ष के रूप में रविंद्र नाथ महतो को सत्ता पक्ष और विपक्ष ने समर्थन दिया. लगभग 5 साल तक रविंद्र नाथ को झारखंड विधानसभा के स्पीकर यानी अध्यक्ष रहे हैं.
इस बार के विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा की नेतृत्व वाला गठबंधन जबरदस्त बहुमत के साथ सत्ता में काबिज हुआ है. 9 दिसंबर से झारखंड विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है. इस सत्र में नवनिर्वाचित विधायक शपथ लेंगे. इसके लिए प्रोटेम स्पीकर नियुक्त हो गए हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता स्टीफन मरांडी को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया गया है. नए सत्र का संचालन वही करेंगे. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष यानी स्पीकर का चुनाव होगा. यह कयास लगाया जा रहा है कि रवींद्रनाथ महतो एक बार फिर से विधानसभा अध्यक्ष चुने जा सकते हैं. लेकिन इसी बीच आज 8 दिसंबर को सुबह उनके पिता गोलक बिहारी महतो का निधन हो गया है. अब देखना होगा कि क्या कुछ होता है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविंद्र नाथ महतो के पिता गोलक बिहारी महतो के निधन पर शोक व्यक्त किया है.
Recent Comments