टीएनपी डेस्क - पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस की नेता गिरिजा व्यास का निधन हो गया है. उनके निधन से खासतौर पर राजस्थान में शोक की लहर है. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उनके निधन पर शोक जताया. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है.
राजस्थान में गिरिजा व्यास के निधन पर शोक की लहर
जानकारी के अनुसार पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास आग लगने से झुलस गई थीं. उनका इलाज चल रहा था. राजस्थान के प्रमुख नेताओं में उनका स्थान था. गिरिजा व्यास केंद्र सरकार में मंत्री रह चुकी थीं. राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि उनका गिरिजा व्यास का आकस्मिक निधन एक बड़ी क्षति है. उन्होंने कहा कि गिरिजा व्यास ने शिक्षा राजनीति और समाज सेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया था. एक हादसे के शिकार होने की वजह से उनकी मृत्यु हो गई. राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष मदन राठौड़ ने भी उनके निधन पर शोक जताया है. इसके अलावा अशोक चांदना,हनुमान बेनीवाल,गोविंद सिंह डोटासरा ने भी शोक जताया है. कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि राजस्थान में पार्टी को मजबूत करने में उनकी बड़ी भूमिका रही. गिरिजा व्यास प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष भी रह चुकी थीं.
Recent Comments