टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : झारखंड में राशन का लाभ उठा रहे कार्ड धारियों के लिए जरूरी खबर है. सभी कार्डधारियों को इस माह के अंत तक राशन कार्ड का E-KYC कराना अनिवार्य है. नहीं तो स्वतः राशन कार्ड से नाम हट जाएगा. खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से सभी जिलों के संबंधित अधिकारियों को एक निर्देश जारी किया गया है. इसमें कहा गया कि सभी जिलों के आपूर्ति पदाधिकारी राशन कार्डधारियों का 28 फरवरी तक ई-केवाईसी अनिवार्य रूप से करा लें. इसके साथ ही कहा गया है कि जिन लाभुकों का आधार राशनकार्ड में दर्ज नहीं है वे जल्द राशनकार्ड से अपना आधार दर्ज कर लें, नहीं तो 01 अप्रैल 2025 के बाद स्वतः राशन कार्ड से नाम हट सकता है.

विभाग की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि सभी जिलों के उपायुक्तों को विशेष कैंप आयोजित कर 28 फरवरी तक राशन कार्ड लाभुकों का लंबित आधार सीडिंग और मोबाइल सीडिंग का कार्य पूरा किया जाए. साथ ही ग्रीन राशन कार्ड, मुख्यमंत्री दाल-भात योजना आदि की समीक्षा करते हुए कई महत्वपूर्ण निर्देश भी दिये गये हैं. इसके अलावा आपूर्ति पदाधिकारियों से आधार सीडिंग, मोबाइल नंबर सीडिंग और पीवीटीजी डाकिया योजना, खाद्यान्न आपूर्ति को लेकर प्रखंडवार रिपोर्ट मांगी गयी है. खाद्यान्न भंडारण के लिए बनाये गये गोदाम के संबंध में भी जानकारी मांगी गयी है.

दरअसल, मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना की छठी किस्त का इंतजार लाभार्थियों को है. किस्त भेजने की तिथि बीत चुकी है. ऐसे में लाभार्थियों में निराशा भी दिखाई दे रही है. किस्त न मिलने के पीछे की वजह साफ है कि लाभार्थी का सत्यापन नहीं हो पाया है. सभी की जांच की जा रही है, जिसके कारण लाभार्थी को किस्त मिलने में देरी हो रही है. अब सभी का सत्यापन करने के लिए बड़े पैमाने पर कैंप लगाए जा रहे हैं और राशन कार्डों की ई-केवाईसी की जा रही है. जिसके बाद सब कुछ सामान्य होगा और लाभार्थी के खाते में पैसा पहुंचेगा.