रांची(RANCHI): रामनवमी जुलूस पर जमशेदपुर में पथराव हुआ है. भारी उपद्रव हुआ है. इसको लेकर लो नगरी में तनाव बढ़ गया है. राज्य सरकार के आला अधिकारियों ने जमशेदपुर में सामान्य स्थिति बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं. पूरे शहर में पुलिस गश्त तेज कर दी गई है. उपद्रवियों की पहचान की जा रही है.
मालूम हो कि जमशेदपुर में रामनवमी जुलूस निकालने को लेकर जुगसलाई में एक गुट के द्वारा पथराव शुरू कर दिया गया जिसके बाद अफरा तफरी मच गई. इस पथराव में 6 लोग घायल भी हो गए हैं.पुलिस की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त किया गया है. जानकारी के अनुसार जुगसलाई में एक गुट के द्वारा रामनवमी का जुलूस नहीं निकालने के लिए जोर दिया जा रहा था जिस पर विवाद बढ़ गया.जमशेदपुर जिला प्रशासन को जैसे ही सूचना मिली बड़ी संख्या में पुलिस बल वहां पर तैनात किए गए. रामनवमी का जुलूस निकालने वालों बाटा चौक जाम कर दिया और वहीं पर भजन कीर्तन करने लगे. इस दौरान दोनों गुटों में जमकर पथराव हुआ. आगजनी भी की गई.
एक वर्ग विशेष को संतुष्ट करने के लिए बड़े वर्ग की भावना को ठेस पहुंचाई जा रही: दीपक प्रकाश
भाजपा ने राज्य सरकार पर कथित रूप से इस मामले में तुष्टीकरण की नीति अपनाने का आरोप लगाया है. प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि सरकार की ऐसी नीति से मामला बिगड़ता है. एक वर्ग विशेष को संतुष्ट करने के लिए बड़े वर्ग की भावना को ठेस पहुंचाई जा रही है. इधर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह और राज्य के पुलिस महानिदेशक अजय कुमार सिंह ने जमशेदपुर के उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक से पूरे मामले की जानकारी ली. विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. अतिरिक्त सुरक्षा बल के जवानों को भी जगह जगह पर तैनात किया गया है. जमशेदपुर की घटना के मद्देनजर हजारीबाग जिला में भी प्रशासन सतर्क हो गया है.यहां भी पैनी नजर रखी जा रही है.मालूम हो कि हजारीबाग में रामनवमी का जुलूस देर रात निकला जो शहर भ्रमण कर रहा है.
Recent Comments